हरदोई। खाना खाने के बाद घर से टहलने निकले निजी बस ड्राइवर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार की रात महोलिया रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे की खबर सुनते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के आवास विकास कालोनी निवासी 40 वर्षीय अंशुल दीक्षित पुत्र ईश्वर चन्द्र दीक्षित निजी बस का ड्राइवर था। बताते हैं कि अंशुल गुरुवार की रात को रोज़ की तरह खाना खाने के बाद टहलने की बात कह कर घर से बाहर गया हुआ था। काफी देर बाद तक जब वापस नहीं लौटा,तो उसकी तलाश की जाने लगी। इसी बीच पता चला कि महोलिया रेलवे क्रासिंग के पास किसी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसका पता होते ही अंशुल के घर वाले वहां पहुंच गए। जहां देखा कि ट्रेन की चपेट में आने वाला शख्स अंशुल ही था। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
Post a Comment