बघौली\हरदोई। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हथियाई ब्लाक सुरसा के अंतर्गत दो दिन से हुई बारिश से जिसमें तीस साल पहले बना विधवा का आवास बीती रात को ढह गया जिसके मालवे में विधवा महिला तब गई काफी कर गुल करने पर महिला के पड़ोसियों ने महिला को मलबे से निकला। गनीमत यह रही की महिला को ज्यादा चोट नहीं आई पीड़ित का घर ढह गिर जाने से महिला के पास जीवन यापन के लिए घर नहीं रहा जिससे महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Post a Comment