हरदोई। नगर के कैनाल रोड आशानगर स्थित श्री राम बाल सेवा मंदिर पब्लिक एवं जूनियर हाई स्कूल में प्रदेश सरकार के आवाहन पर सभी छात्र छात्राओं को पहले चरण में पंच प्रण की शपथ दिलाने के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा लगने हेतु प्रेरित किया गया।
अगले चरण में मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की राजधानी एवं देश की राजधानी में मृतिका कलश के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय की मिट्टी ब्लॉक स्तर पर भेजी गई। इसी के साथ कार्यक्रम के अगले चरण में छात्र-छात्राओं को भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर एवं वीरांगनाओं के जीवन से प्रेरणा लेने के बारे में विस्तार से बताया गया एवम गीत गायन,निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव को मनाया गया। आज अंतिम चरण पर सभी छात्र-छात्राओं को मेरी माटी मेरा देश ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने हेतु जानकारी देकर प्रोत्साहित करने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली निकालने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती डॉक्टर सुधा सिंह,प्रधानाचार्य आनंद मोहन सिंह सहित शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से श्रीमती दीप शिखा वर्मा,साक्षी सिंह,सुषमा देवी, दिव्या सिंह एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Post a Comment