हरदोई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैपी स्कूल उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय महोलिया शिवपार में ध्वजारोहण में इनर व्हील क्लब हरदोई डीओडी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा घर के बचे हुए समान से राखी बनाने की प्रतियोगिता बच्चों में कराई गई।
उक्त प्रतियोगिता में पांच बच्चो को पुरस्कृत करके उन्हे उत्साहित किया गया। पॉलिथिन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चो को जागरूक किया गया। स्कूल के 120 बच्चो को बिस्किट नमकीन व इनर व्हील के लोगो वाले बैग बाटे गए। स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया।
उक्त कार्यक्रम में प्रेसिडेंट रागिनी तिवारी, आई पी पी राखी दुवेदी, वाइस प्रेसिडेंट सुप्रिया सेठ, ट्रेजरार पारूल तिवारी, पूजा जैन, इन्दुवालाशुक्ला, निरमा,सीमा , प्रीति वर्मा,अंजु पांडे,चेतना स्कूल प्रिंसिपल व टीचर्स उपलब्ध रही।
Post a Comment