• सहिजना निवासी आकाश सिंह की शिकायत पर सवायजपुर कोतवाली में मुकदमा हुआ पंजीकृत। 
  • कटियार पाली क्लीनिक पर पीड़ित के पिता का हुआ था ऑपरेशन एसपी से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं दर्ज हुआ था मुकदमा। 

हरदोई। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में सैकड़ों की संख्या में फर्जी व मानक विहीन हॉस्पिटलों का संचालन हो रहा है, इन मानक विहीन हॉस्पिटलों में मरीजों का जमकर शोषण किया जा रहा। शिकायत के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा मामले को संज्ञान में लेना उचित नहीं समझा जाता है। पूरा मामला हरदोई जनपद की सवायजपुर की तहसील के अंतर्गत का है। जहां पर बीती 14/05/2023 को पीड़ित ने अपने पिता का ऑपरेशन करवाया था। पीड़ित के अनुसार मौजूद डॉक्टरों ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर ले जाकर पेशाब की नली डालने की कोशिश की, लेकिन पेशाब की नली पूर्णता सही नहीं पड पाई हालत को गंभीर देखते हुए पीड़ित ने अपने पिता को कटियार पाली क्लीनिक सवायजपुर से डिस्चार्ज करवा लिया। 

डिस्चार्ज करने के बाद जनपद हरदोई वा फर्रुखाबाद के डॉक्टरों ने पीड़ित के पिता को भर्ती नहीं किया हालात को गंभीर देखते हुए। पीड़ित ने हरदोई कटिहार नर्सिंग होम में अपने पिता को भर्ती करवाया। डॉक्टर ने बताया कि पेशाब की नली सही प्रकार से ना पडने के कारण मरीज की हालत गंभीर होती जा रही है। जानकारी मिलते हुए पीड़ित ने कटियार पाली क्लीनिक सवायजपुर के डॉक्टरों से संपर्क किया। संपर्क करने पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने पीड़ित के साथ जमकर अभद्रता की हुई थी। जिसकी शिकायत हरदोई पुलिस से पीड़ित ने की लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय के आदेश पर हरदोई सवायजपुर कोतवाली में पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post