हरदोई। बेखौफ चोर बावन बीआरसी के बगल में उच्च प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल के हाथों बच्चों के लिए दी गई बेंच उठा ले गए। इतना ही नहीं रसोई का ताला तोड़ कर वहां रखे एमडीएम के बर्तन और सामान भी नहीं छोड़ा। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने छानबीन की और ज़रूरी पूछताछ कर रही है।

बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह उच्च प्राथमिक विद्यालय बावन के प्रधानाध्यापक भानु प्रताप सिंह,शिक्षक रोहिताश्व कुमार सिंह,अमरीश चन्द्र वर्मा और रसोइया मीना,मुन्नी व सुशीला ने स्कूल खुलने पर देखा कि वहां के कक्ष और रसोई के ताले टूटे हुए पड़े हैं। वहां रखा सामान गायब था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर बावन पुलिस चौकी प्रभारी व्यास यादव और कांस्टेबिल विनोद यादव वहां पहुंचें और जांच की। इस दौरान देखा गया कि प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बच्चों के लिए लोहे की जो बेंच दी थी,वह गायब है। साथ ही रसोई से लोहे का तसला,चाकू, बर्तन धोने का सिंक और ज़रूरी सामान नहीं था। उसी बीच रामलीला मैदान के पास एक बेंच और बर्तन धोने वाला सिंक पड़ा हुआ देखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post