संडीला/हरदोई। संडीला क्षेत्र के किन्हौटी ग्राम सभा के अंतर्गत का मामला प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र होने व पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद अब तक आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ (अनुसूचित जाति) को आवंटित आवास होने पर पैसे की गई मांग पैसा ना देने पर किसी बैकवर्ड व्यक्ति को दे दिये गया है। आवास पीड़िता गुड़िया पत्नी मूलचंद निवासी ग्राम किन्हौटी ब्लाक व तहसील सण्डीला जिला हरदोई की रहने वाली है।पीड़िता अत्यन्त निर्धन व गरीब गहिला है। जिसके घर में छप्पर डालकर निवास करती चली आ रही है।ग्रामीण आवास की सूची में नाम अंकित था।जिसका नम्बर 142000243 है।जिसको पीड़िता ने ऑनलाइन चेक कर वाया इसके बावजूद अब तक आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ।

ब्लाक स्तर पर आवास योजना में अवैध रूपयों की मांग के कारण पात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ।जब कि इसके विपरीत अपात्र लोगों को ब्लाक स्तर से धन उगाही भ्रष्टाचार कर आवास योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।जो कि विधिपूर्ण नहीं है।और महिला अनुसूचित जाति की है।इसलिए आवंटित आवास ग्राम के प्रधान अरविंद पाल व ब्लाक सण्डीला के अधिकारी कर्मचारीगण की मिली भगत से भ्रष्टाचार चल रहा है। पीड़िता ने बयान दिया की मेरा नाम गुड़िया पत्नी मूलचंद बैकवर्ड जाति के व्यक्ति को दे दिया गया है जिसके साक्ष्य महिला के पास है। और पीड़ित महिला ने बताया कि ग्राम प्रधान अरविंद पाल तीस हजार रुपए की मांग कर रहे थे। पीड़ित महिला के पास रुपए ना होने के कारण से नाम होने के कारण केवल सरनेम बदला हुआ था। जिससे प्रधान ने सरनेम का फायदा उठाकर पीड़ित महिला का आवास योजना का लाभ दूसरे अपात्र व्यक्ति को देकर पीड़ित महिला का आशियाना बनने से पहले ही उजाड़ गया। महिला ने ऑनलाइन चेक कराया कि उसका आवास योजना का पैसा उसके खाते में ना आ करके किसी और के खाते में जा चुका है। महिला बड़ी ही निर्धन और लाचार होने के कारण शासन से न्याय की गुहार लगाई है। देखना यह है कि महिला को न्याय मिलता है या इसी तरह से प्रधान मलाई चाटते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post