हरदोई। कोतवाली बेनीगंज के अन्तर्गत ग्राम गोरहैया मजरा महमूदपुर में किसान की पट्टे की भूमि पर खड़े यूकेलिप्टस के दो सौ पेड़ो को दबंगों द्वारा जबरिया कटवाने का मामला सामने आया है।पीडित राजाराम पुत्र मूलचंद्र ने बताया कि उसकी पट्टे की भूमि पर उसके तैयार किये हुये दो सौ पेड़ थे जिनकी कीमत लगभग छः लाख रुपये थी। पेड़ों को गांव के ही दबंगों अमरीश,ओमप्रकाश,अभिषेक,अशोक आदि ने जबरिया कटवा लिया।
राजाराम ने बताया कि पेड़ कटने की सूचना उपजिलाधिकारी सदर को दी गई तो उन्होंने तत्काल राजस्व टीम को लेकर पेड कटने पर रोक लगाई व कटे पेडों को सुपुर्द कराया।लेकिन बाद में उनके आदेश की अवहेलना कर बेनीगंज पुलिस की मिलीभगत से दबंगों ने पेड़ कटवा लिये तथा विरोध करने पर उसको व उसके पुत्र को मारा पीटा तथा सिर फोड़ दिया।पीडित ने इसकी शिकायत मण्डलीय जनता दर्शन में की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।राजाराम ने पेडों का हर्जाना दिलाने व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
Post a Comment