हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार एस०एन०सी०/किसान पाठशाला 521 ग्राम पंचायतों में तिलहनी, दलहनी एवं श्री अन्न की फसलों के आच्छादन, उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नतशील तकनीकी का प्रचार-प्रसार एवं किसानों को सम्बन्धित विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) का आयोजन 07 अगस्त से 17 अगस्त. 2023 तक किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम पंचायत भवन एवं परिषदीय विद्यालय में किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी, जिसमें पशुपालन विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, फसल बीमा, बैंक, सहकारिता आदि सभी विभागों के ग्राम स्तरीय कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। सम्बन्धित विभाग के कार्मिक/परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगें सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया जाता है कि वह किसानों के हित में किसान पाठशाला का सफल आयोजन कराये जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करें।
Post a Comment