हरदोई। पर्वतारोही अभिनीत को गिरधरपुर प्रधान दर्शन लाल मौर्य व पंचायत सहायक रावेंद्र मौर्य जी ने भारतीय ध्वज देकर माउंट एलब्रुस के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर गिरधरपुर से, लेखराम,पवन मौर्य, दीपक कुमार, अनुराग , शिव नारायण, उमरारी से पंकज, राघव और नेवादा लोचन से बैंक मित्र अनिल, अमित, वीर प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।
इस अभियान के लिए हरदोई जिलाधिकारी जी ने पर्वतारोही को कलेक्ट्रेट में सम्मानित करके अग्रिम बधाई दी।पर्वतारोही अभिनीत अपने इस पहले अंतराष्ट्रीय अभियान पर जा रहे हैं इसका श्रेय वो अपने सभी सहयोगी दोस्तो व क्षेत्र के समाजसेवी लोगों को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। पर्वतारोही अभिनीत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विदेश रूस में अपना भारतीय ध्वज फहराएंगे, जिससे अपने प्रदेश, देश का नाम रोशन कर सकें।पर्वतारोही अभिनीत यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई करने के लिए इसकी शुरुआत रूस के मास्को से करेंगे।
Post a Comment