हरदोई। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति एवं जनसमुदाय की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह 3 अलग-अलग ग्रामों में शिक्षा चौपाल का आयोजन कराने के निर्देश दिये गए हैं। उसी क्रम में जनपद हरदोई के विकास खण्ड टड़ियावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहौना में  खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां अनुज कुमार के दिशा-निर्देशन में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व वंदना से हुई। कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार ने शिक्षा चौपाल का उद्देश्य बताते हुए सामुदायिक सहभागिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों के विकास के लिए अभिभावकों को जागरूक करते हुए शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। एआरपी अभिषेक मिश्र द्वारा डीबीटी के तहत प्रेषित धनराशि का सदुपयोग करते हुए आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने के लिए समझाया। 

एआरपी बीना वर्मा ने अभिभावकों को विद्यालय से सम्पर्क बनाये रखने व ऑपेरशन कायाकल्प के बिंदुओं के बारे में बताया। एआरपी रुचि शुक्ला ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समझाते हुए उनकी प्राप्ति में सहयोग करने के लिए कहा। इसके बाद उपस्थित अभिभावकों  ने अपने विचार रखते हुए समस्त विद्यालय स्टॉफ की सराहना की। शिक्षक संकुल व सहायक अध्यापक रामाधार ने अपने विद्यालय में बच्चों की प्रगति हेतु किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह वह प्रधानाध्यापक प्रदीप गुप्ता व सहायक अध्यापक ऋचा निरंजन के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालय सिहौना के बच्चों की उपस्थिति को बढाने का प्रयास करते हैं। इसके बाद निपुण बच्चों  को सम्मानित भी किया गया एवं शेष बच्चों को निपुण बनाये जाने की रणनीति साझा की गई। शिक्षक संकुल रामाधार व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहौना के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

शिक्षा चौपाल में विकास खण्ड के एआरपी, ग्राम सभा सिहौना के समस्त विद्यालयों के शिक्षक, प्रबन्ध समिति सदस्यों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post