हरदोई। बाढ़ की विभीषिका झेल रहे कटियारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए।सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह 'वीरे यादव' ने कहा बाढ़ पीड़ितों का दर्द साझा करने के लिए सपा ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। सवायजपुर विधानसभा में आने वाले कई गांवों में आई बाढ़ से चिंतित जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह 'वीरे यादव' ने कहा कि उनकी पार्टी कटियारी के लोगों के साथ खड़ी है। किसी को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होने मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि वह कटियारी क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करें।

बुधवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि बरगदापुरवा, करनपुर, कढ़िलेपुरवा, मंसूरपुर, जिगनी, तेरा पुरसौली, जग्गापुरवा, डुंडेपुरवा, श्रीमऊ, नंदना, कुलिया, बानामऊ, चौंसार, बेहथर, शिवालापुरवा, सिया, मगरौरा, निबियाखेड़ा, पतारपुरवा, कटरी छोछपुर, चंद्रमपुर, मड़ैया, मुरबा शहाबुद्दीनपुर, दहेलिया व अरवल समेत सैकड़ों गांव कुंडा, रामगंगा, गर्रा, गम्भीरी,नीलम गंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित हैं। जहां एक ओर जनहानि हो रही वहीं दूसरी ओर जानवर भी चारा न मिलने से भुखमरी का शिकार हो रहे हैं। इन नदियों से घिरे गांव के लोग इस समय बेघर हो चुके हैं और से जूझ रहे हैं। वह अपने परिवार व बच्चों के साथ जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने डीम से मांग की है कि इन लोगों को हर सुविधा मुहैया कराई जाए। कटियारी क्षेत्र के सांडी, हरपालपुर, चौंसार व श्रीमऊरोड, कुसुमखोर-कन्नौज रोड का रास्ता पूरी तरह से बन्द है। इसके अलावा बिलग्राम, मल्लावां व माधौगंज ब्लाक के गांवों में लोग भुखमरी का शिकार हो रहें हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post