हरदोई। रविवार को सण्डीला स्थित महराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी स्मारक परिसर में अर्कवंशी समाज की बैठक आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता इंजीनियर आर. ए. सिंह अर्कवंशी ने की। बैठक में हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर आदि जनपदों से आये अर्कवंशी समाज के लोगों ने भाग लिया। बैठक में हरदोई लखनऊ जाने वाले मार्ग पर सण्डीला कस्बे के डाकबंगला के समीप महराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी की मूर्ति स्थल बना है हरदोई से लखनऊ जाने वाले रोड़ का चौड़ी करन हो रहा है, प्रशासन द्वारा महराजा की मूर्ति को अन्य स्थान पर स्थापित करने को कहा गया। जिसको लेकर अर्कवंशी समाज के लोगों द्वारा विचार विमर्श के निर्णय लिया गया कि जहां महराजा की मूर्ति स्थापित है यथावत वहां बनी रहे। इस के लिए समाज के लोगों भले ही आन्दोलन करना पडे। 

इस दौरान बैठक के मुख्य अतिथि इंजीनियर आर. ए. सिंह अर्कवंशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि शासन प्रशासन प्रशासन ने लड़ना पडा तो हम लोग पीछे नही हटेंगे। अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय के अध्यक्ष ओ.पी. सिंह अर्कवंशी ने कहा कि समाज के सम्मान के लिए महराजा की प्रतिमा के साथ खिलवाड़ कताई बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस दौरान डा. जीवन सिंह अर्कवंशी, सत्यपाल सिंह, आनन्द सिंह, अर्कवंशी, मास्टर देवी गुलाम सिंह, विशाल सिंह, पंकज सिंह, राकेश सिंह, गुरू प्रसाद सिंह,राजेंद्र कुमि सिंह, विशाल सिंह, अमरेंद्र सिंह, मदन पाल सिंह अर्कवंशी, नानक सिंह, सतेंद्र सिंह, आलोक सिंह, परसुराम सिंह, संजीत सिंह, सतीश शास्त्री, उमेश सूर्या सहित सौकड़ों की संख्या में अर्कवंशी समाज के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post