हरदोई। अटेवा पेंशन बचाओ मंच,हरदोई द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सांसद के द्वार घंटी बजाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो पेंशन विहीन शिक्षक व कर्मचारियों ने सांसद-जय प्रकाश के आवास पर पहुंचकर घंटी बजाई तथा सांसद से उनको मिलने वाली पेंशन (पुरानी पेंशन) की ही भांति शिक्षक/कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन दिलाने की मांग की तथा ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री तक पेंशन की बात पहुंचाने की अपील की।आज के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डा० जैनुल खाँ जी के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक व कर्मचारी अम्बेडकर पार्क में एकत्रित हुए और यही से पैदल मार्च करते हुऐ सांसद जी के आवास पहुँच कर ज्ञापन दिया।सभा को संबोधित करते हुए डा०जैनुल खाँ ने कहाँ सरकार शिक्षक/कर्मचारियों के लिए पहले की तरह मिलने वाली पेंशन पुरानी पेंशन की बहाली तुरंत करें जिससे हम शिक्षक कर्मचारियों का बुढापा सुरक्षित हो हो सके।

मण्डल अध्यक्ष डॉ०आशीष वर्मा ने कहा कि सांसद /विधायक शपथ लेते ही पेंशन का हकदार हो जाता है तो 30-35 वर्ष तक सरकार के लिए काम करने वाले हम कर्मचारियों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं ? हमें भी पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। जिला महामंत्री सायुज्य मिश्र ने कहा भारत के छः राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो चुकी है अब केन्द्र सरकार को लोक सभा चुनाव से पहले ही शिक्षक व कमचारियों की सामाजिक सुरक्षा हेतु पुरानी पेंशन व्यवस्था तत्काल बहाल कर देनी चाहिए अन्यथा देश के सभी शिक्षक व कर्मचारी दिल्ली की सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। जिला कोषाध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों के शिक्षक व कमचारी पेंशन के मुद्दे पर एक साथ आये तथा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पेंशन वाली सरकार लाए तथा इस बार अपने मुद्दे को वोट करें।

सभा का संचालन मण्डल अध्यक्ष, लखनऊ- आशीष वर्मा व प्रदेश सलाहकार ओम प्रकाश कन्नौजिया ने किया । घंटी बजाओ कार्यक्रम का नेतृत्व कैडर प्रमुख लखनऊ मण्डल - अजय कुमार वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी राजीव कुमार, जिला - संयोजिका - कुसुमलता, जिला मंत्री डिम्पल वर्मा,जिला प्रवक्ता वेवी गौतम, संगठन मंत्री- बीरेन्द्र मिश्र जिला मंत्री - विनीत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष - सत्येन्द्र दिवाकर, गौरी शंकर प्रजापति, अनुराग सिंह, आशीष कुमार सिंह, राहुल शाक्य,विनय वर्मा बावन, राघवेन्द्र मिश्रा, दिनेश कुमा रावत,आनंद प्रताप,कैडर प्रमुख प्रमोद राठौर, सर्वेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, विमलेश कुमार सिंह, नीरज यादव,दीपंकर गौतम,मुन्नेद्र प्रजापति,अमित प्रजापति, राम दुलारी, राम नन्दिनी, महेश प्रसाद,अनीश गौतम  सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post