•  मुस्लिम धर्मगुरुओं व  कोतवाल बेनी माधव की सूझबूझ से कस्बे का माहौल हुआ शांत। 

विशेष संवाददाता -नवनीत कुमार 'राम जी'

पिहानी\हरदोई। एक नाबालिग लड़के द्वारा फेसबुक पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट से मुसलमानों में आक्रोश व्याप्त हो गया। परंतु मुस्लिम धर्मगुरुओं ने समझदारी का परिचय देते हुए  उत्तेजित लोगों को समझाया-बुझाया तथा पिहानी के कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।

बताते चलें कि फेसबुक पर अजय मिश्रा पुत्र सुरेश मोहल्ला लोहानी कोतवाली पिहानी नाम की आईडी से इस्लाम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो पोस्ट होने के बाद मुसलमान आक्रोशित हो गए। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित होने लगे और पुलिस प्रशासन से अजय मिश्रा की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने व  प्रतिष्ठित मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस्लाम गंज बाजार मस्जिद में बैठक कर, कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने मुस्लिम समुदाय के उपस्थित लोगों से कहा कि पिहानी में गंगा जमुनी तहजीब प्रदेश लेवल पर प्रसिद्ध है। यहां का भाईचारा आज भी कायम है। परंतु सोशल मीडिया के जमाने में कुछ लोग कस्बे का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु ऐसा होने नहीं देंगे 24 घंटे के अंदर अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जेमौलाना उस्मान गनी इमाम ईदगाह पिहानी,मौलाना सबीहूल हसन जनरक सिग्रेटरी  जमीयत उलमा पिहानी, हाफिज अतीक़ुरहमान इमामम मस्जिद, उस्माने गनी पिहानी, मुफ़्ती नजीब,मौलाना उमर हाफिज़ ज़ैद, मुफ़्ती एहसन,मौलाना इमरान ,मौलानामोहसनुद्दीन, मौलाना तुफैल,हाफिज ज़ैनुद्दीन, हाफिजगयासुद्दीन, हाफिज़ सुहैल ने आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया।मौलाना अताउल्लाह,सदर जमीयत उलेमा हिंद ने तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की पुलिस प्रशासन से मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post