हरदोई। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह ने अपने योग परिवार के साथ आधुनिक धन्वंतरि आचार्य वालकृष्ण का जन्म दिवस  मनाया गया । पहले योग और पूज्य आचार्य  की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए चर्चा करते हुए सबको हार्दिक बधाई दी गई उसके बाद यज्ञ कर उनके दीर्घायु जीवन की ईश्वर से कामना की गई और मिष्ठान के रूप में  योग शिक्षक तोताराम  जी द्वारा खीर का भण्डारे के रूप में वितरण किया गया और उनके जन्म दिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए औषधीय पौधों का वितरण किया कर खूब धूम धाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर प्रतिभा गुप्ता, शशिकला सिंह, महिला जिला प्रभारी विनीता पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, युवा प्रभारी सोनू गुप्ता, महा सिंह,रत्ना मिश्रा, सीमा मिश्रा, कंचन पाण्डेय, नीलम मिश्रा, रिन्की गुप्ता, पुष्पा पाल, रामजानकी मौर्या, रजनी सिंह, कविता वर्मा, रामरती गुप्ता, सन्तोषी देवी, पुष्पा देवी, आरती शुक्ला, संजू श्रीवास्तव,वानो, सुमन मिश्रा, ज्योति मिश्रा, भावना गुप्ता, रागिनी गुप्ता, विभा सिंह तथा रामनरेश गुप्त, अनूप तिवारी, सतेन्द्र सिंह, रामकिशोर पाल, ललित कुमार गुप्ता, अनुराग पान्डेय, हरिनाथ सिंह,रामशरण पाल,राममिलन गुप्ता, सुनीत गुप्ता, रूपेश गुप्ता,वीरेश पाण्डेय, कौशल कुमार सिंह,वालक राम पाण्डेय, वावूराम, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post