हरदोई। देहात कोतवाली इलाके में घूमने निकले तीन दोस्त नहर में नहाने लगे। जैसे ही पहला युवक नहर में कूदा तो वह फिसल कर पानी के अंदर डूबने लगा। जिसे उसके साथी ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी उसके साथ डूब गया। तीसरे साथी के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने किसी तरह दोनों युवकों को बाहर निकाला, जिनको आनन-फानन में एंबुलेंस से हरदोई के मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले के रहने वाले फ़राज़ और अमन अपने दोस्त विभूति नगर निवासी ललित के साथ घूमने के लिए निकले थे। शाहजहांपुर रोड पर चरौली पुलिया के पास स्थित नहर में तीनों दोस्त नहाने का मूड बनाकर पहुंचे। ललित ने बताया कि नहर में सबसे पहले फराज कूदा अंदर मिट्टी चिकनी थी, जिस वजह से उसका पैर फिसलने पर वह पानी के अंदर डूबने लगा। उसको डूबता देख अमन उसको बचाने के लिए कूद गया, इसके बाद दोनों ही पानी में डूब गए। ललित ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया। जिनको एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में हरदोई के मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
सीओ सिटी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली के चारौली पुलिया के पास नहर में नहाने गए दो दोस्त डूब गए। जिनको पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया और आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post