- अधिकारी समस्याओं का तुरंत निस्तारण : सांसद
हरदोई। विद्युत वितरण मण्डल हरदोई के बैनर तले शनिवार को विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि संपर्क अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच बैठक हुई। सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि लोगों की जन समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के बारे में हुई में सांसद जयप्रकाश रावत,ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ,विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा और विधान परिषद के सदस्य अशोक अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सांसद रावत ने अधिकारियों को विद्युत विकास कार्यों से संबंधित ज़रूरी सुझावों और सामने आने वाली समस्याओं के तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा अधिकारी जनता की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराए, जिससे जनता को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में पर धर्मेश मिश्रा, प्रदीप पाठक,टिंकू त्रिवेदी, विकास सिंह, देश दीपक, प्रदीप पाठक, जितेंद्र सिंह व अमित वर्मा और विद्युत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment