• 15 जुलाई को बघौली चौराहे पर दुकान का शटर तोड़ कर हुई थी चोरी, एएसपी पूर्वी ने चोर की कुंडली खोली,कहा की जा रही है पड़ताल। 

हरदोई। पुलिस ने 15 जुलाई को बघौली चौराहे की सराफा दुकान का शटर तोड़ कर माल-ज़ेवर,नगदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी होने का खुलासा किया है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया है कि पकड़ा गया चोर सीतापुर का रहने वाला है। उसके पास से चोरी किया गया ज़ेवर,नगदी और बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली की छानबीन कर रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर  

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने शनिवार को मीडिया के सामने 15 जुलाई को बघौली चौराहे पर जगत नारायण सोनी पुत्र ध्यान चन्द्र सोनी की सराफा की दुकान का शटर तोड़ कर माल-ज़ेवर,9 हज़ार की नगदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी किए जाने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जगत नारायण सोनी की तहरीर पर बघौली पुलिस ने केस दर्ज किया था और खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थी। उसके बाद से छानबीन की जा रही थी। इसी बीच शनिवार को मुखबिर से पता चला कि सराफा दुकान में चोरी करने वाला चोर बाइक से बघौली चौराहे की तरफ जा रहा है। इस पर एसएचओ बघौली ज्ञानेश दुबे और बघौली पुलिस चौकी इंचार्ज मार्कंडेय सिंह अपनी टीम के साथ चौकन्ना हो गए। उन्होंने घेराबंदी कर बाइक सवार गोविंद पुत्र बुधई निवासी ड्यूढी डीह थाना तम्बौर ज़िला सीतापुर को दबोच लिया। उसके पास से 500 ग्राम पुरानी चांदी के अलावा सोने और चांदी का ज़ेवर,नगदी और स्पेलेंडर बाइक बरामद की गई है। एएसपी पूर्वी ने आगे बताया कि गोविंद के खिलाफ सीतापुर,खीरी, बहराइच और हरदोई के बघौली व माधौगंज थाने में मामले दर्ज हैं। उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post