रिपोर्ट- संजय मिश्रा आई एन ए न्यूज़ डेस्क हरदोई

हरदोई। अपने मुकदमे की पैरवी करने आई महिला मनीषा ने बताया कि मैं तारीख लेकर करीब 3:00 बजे वापस कचहरी से घर जा रहे थे तभी पीछे से मीरा देवी नाम की महिला ने लोअर हवालात के पास मेरे बाल पकड़कर मुझे गिरा दिया और मुझे मारने पीटने लगे मैं कुछ समझ पाती इससे पहले उसने मुझको मुझे गिरा दिया और उसे मारा-पीटा और गंदी गंदी गालियां देती रही, लोगों ने और मौजूद वकीलों ने मुझे बचाया। उसने बीच कचहरी में धमकी दी मैं तेरी बेटी को उठवा लूंगी, अगर बेनीगंज आई तो तुझे जान से मार दूंगी या पूरा मामला हरदोई न्यायालय का है। 

पीड़ित मनीषा

जहां पर सीतापुर की रहने वाली मीरा देवी जिसकी शादी इलाहाबाद के पास गांव धीरेंद्र कुमार के साथ हुई थी जोकि धीरेंद्र कुमार एक पुलिस सिपाही भी था धीरेंद्र कुमार और मीरा देवी के बीच तकरार हुई और मीरा देवी ने अपने पति देवेंद्र कुमार की नौकरी ले ली उसे निलंबित करवा दिया। जिसके दो बच्चे भी हैं वहां से आने के बाद वह अपने जीजा मुकेश के यहां बेनीगंज में रहने लगी। मनीषा ने बताया मेरा घर और मुकेश का घर आमने-सामने है हमारी और मुकेश की नहीं बनती। इसी का फायदा उठाते हुए मुकेश ने मीरा के द्वारा मेरे पति पिंटू पर थाना बेनीगंज में झूठा मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भिजवा दिया था। 6- 7 महीना केस चलता रहा मीरा देवी ने समझौता के नाम पर ढाई लाख रुपए मेरे परिवार के द्वारा लिए और गवाही दी न्यायालय में उसने कहा मेरा पिंटू से कोई संबंध नहीं है ना ही मैं उसको जानती हूं ना ही मैंने उससे शादी की है ना ही मैं उसके बच्चे की मां बनी हूं नाही पिंटू ने मेरा गर्भपात कराया है। ऐसे बयान जज के सामने न्यायालय में मीरा देवी ने दिए और न्यायालय में मेरे पति दोषमुक्त साबित हुए और बरी हो गए। 

मीरा देवी, गालियां देती हुई 

इसकी जजमेंट कॉपी भी हमारे पास है मेरे पति के घर आ जाने के बाद उसने ₹3,00,000 फिर मांग की पति के मना करने पर उसने जानमाल की धमकी दी और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उसी के बचाव में मैं आज न्यायालय हरदोई आई थी यहां पर मैं न्यायालय से घर जा रही थी। अचानक पीछे से मीरा देवी ने मुझ पर हमला कर दिया। अगर हम फरियादी कचहरी परिसर में भी सुरक्षित नहीं है तो बाहर कैसे हो सकते हैं। अगर मैं अपने घर बेनीगंज गई तो मुझे उस जान माल का खतरा है। मनीषा ने बताया जो भी ड्रामा मीरा देवी ने कचहरी परिसर में किया उसका वीडियो मेरे पास मौजूद है। इसकी शिकायत मनीषा ने महिला हेल्प डेस्क और एसपी हरदोई से भी न्याय की गुहार लगाई। 



Post a Comment

Previous Post Next Post