हरदोई। सवायजपुर के ग्रामीण अंचलों को विकास से जोड़ने के लिए संचालित पं. दीन दयाल उपाध्याय योजना से 5 सड़कों का नव निर्माण किया जाएगा। तकरीबन 388.64 लाख की लागत से 4 किमी की सड़के बनाई जाएंगी। यह सड़के 3 दर्जन से ज्यादा गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का कार्य करेंगी,जिससे 50 हजार से ज्यादा की आबादी को लाभ होगा।
विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी की विज्ञप्ति के अनुसार सवायजपुर विधानसभा के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रस्ताव पर मुबारकपुर मार्ग से कुर्रिया दक्षिणी मार्ग, नगरा चौधकपुर से किसानपुरवा संपर्क मार्ग, दहेलिया जीवनपुरवा संपर्क मार्ग से किसानपुरवा संपर्क मार्ग, सवायजपुर-गौरिया संपर्क मार्ग से गुटैया संपर्क और राजेपुर कड़हर मार्ग से शिवपुरी संपर्क मार्ग के नव निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। इन मार्गों के निर्माण से इन क्षेत्रों में खेती किसानी से लेकर शिक्षा और व्यापार सुगम हो जाएगा। अति पिछड़े क्षेत्रों में यह सड़के यहां के बाशिंदों के लिए लाइफ लाइन का काम करेंगी। इन मार्गों के लिए धनराशि भी आवंटित हो गई है। यह ग्रामीण मार्ग बन जाने से दशकों से विकास से अछूते रहे गांव अब विकास से कदमताल मिला सकेंगे।
Post a Comment