रिपोर्ट -कमलेंद्र सिंह
हरदोई। सदर विधायक व स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल जी के 42 जन्मदिन पर सुरसा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्र के द्वारा विकास खंड कार्यालय परिसर में बुधवार को वृहद भंडारे का आयोजन करवाया गया। जहां पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए नितिन अग्रवाल जी के लिए दीर्घ आयु होने की कामना की।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्र ने बताया की नितिन अग्रवाल के परिवार से सुरसा क्षेत्र का पुराना राजनीतिक व पारिवारिक नातां रहा है। क्षेत्र बदल गए लेकिन रिश्ता अभी तक नहीं बदला ,और ना बदलेगा। नितिन अग्रवाल जी के पिता पूर्व राज्य सभा सांसद रहे नरेश अग्रवाल व नीतिन अग्रवाल दोनों नेताओं की राजनीतिक शुरुआत सुरसा क्षेत्र से हुई।सुरसा क्षेत्र के लोगों का अग्रवाल परिवार से दिली लगाव है।इसी कारण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुरसा विकास खंड परिसर में नितिन अग्रवाल के जन्मदिन पर भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक दूसरे को बधाई देते हुए अग्रवाल के लिए उनकी लंबी उम्र की कामना की इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय सिंह ज्ञानू द्विवेदी,अमर सिंह सतपाल सिंह अजीत सिंह सुमित सिंह अमरीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment