अहिरोरी\हरदोई। विकास खंड अहिरोरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोंडाराव में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सचिवालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी पालसा देवी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
पालसा देवी ने बताया कि कलश यात्रा भी निकाली जायेगी तथा विद्यालय में उनकी स्थापना की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के बाद तक इसी तरह के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।ग्रामवासियों से अपील की कि वह कार्यक्रमों में बढ चढ कर भाग लें। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तरन्नुम बानो,पंचायत सहायक दीपिका जायसवाल,सफाईकर्मी संतोष कुमार,हसीब खान,ग्राम पंचायत सदस्य पवन अग्निहोत्री एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment