हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद पर गुरुवार को फाइलेरिया से मुक्ति के लिए अभियान का हुआ शुभारंभ किया गया। सी एच सी अधीक्षक डॉ. प्रवीण दीक्षित ने फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन/शुभारम्भ किया। इस दौरान लोगों को फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

डॉ. प्रवीण दीक्षित ने कहा कि फाइलेरिया से प्रदेश को मुक्त करने का यह अभियान चलाया गया है। हम सब इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने सभी आशाओं से अपील करते हुए कहा कि एक भी घर छूटना नहीं चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को यह दवा खिलाई जानी चाहिए। इसके लिए टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को उम्र के अनुसार फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी। दवा खिलाने के बाद लाभार्थी के बाये हाथ की ऊंगली पर मार्कर से निशान लगाना है तथा घर की दीवार पर मार्किंग करना है। कहा कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला तथा अत्यधिक बीमार वृद्ध को दवा नहीं खिलाना है। यह रोग सामान्यत: हाथीपांव के नाम से जाना जाता है जो कि मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। दीक्षित ने कहा कि यह रोग असाध्य है। रोगी स्थाई अपंगता का शिकार हो जाता है। वर्ष में एक बार पूरी आबादी को एक साथ फाइलेरिया की दवा आयु वर्ग के अनुसार खिलाए जाने से इस रोग से मुक्ति मिल सकती है। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार मिश्रा, वी के मिश्रा, आशुतोष वर्मा, शाश्वत त्रिवेदी सुहैल अहमद बी सी पी एम, सुनील कुमार एच एस एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों  को निर्धारित दवाओं का सेवन उनकी आयु एवं लम्बाई के अनुसार कराया गया |

Post a Comment

Previous Post Next Post