हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्वाचन कार्यालय में फर्स्ट लेवल चेकिंग प्रक्रिया देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एफएलसी हॉल में किसी भी दशा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल कैमरा, स्पाई पेन आदि ले जाने की अनुमति किसी को न दी जाए।
एफएलसी हॉल में प्रवेश से पूर्व प्रवेश द्वार से पहले बनाये गए कलेक्टिंग सेंटर काउंटर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा करा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 19 सितंबर तक जारी रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment