हरदोई। उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने बताया है कि तहसीलदार न्यायालय सदर हरदोई में योजित बाद अन्तर्गत धारा 67 उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 बलकार सिंह बनाम ग्राम सभा में पारित आदेश के क्रम में ग्राम अनंगबेहटा थाना कोतवाली देहात में ग्राम समाज की भूमि (बंजर) 

गाटा संख्या-242 रकवा 0.0380 में से 0.02800 पर बलकार सिंह, कुलदीप सिंह पुत्रगण चन्दन सिंह द्वारा कृषि यंत्र रखकर अवैध रूप से काबिज कब्जेधारक के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही आज राजस्व एवं पुलिस टीम के द्वारा करके कब्जा हटवाया गया। मौके तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार अहिरोरी, नायब तहसीलदार बावन व अन्य स्टाफ उपस्थित था। 



Post a Comment

Previous Post Next Post