हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये। 

उन्होंने आईसीडीएस, पंचायतीराज विभाग तथा दिव्यांगजन विभाग द्वारा शिकायतों की असंतोष जनक प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा की आईजीआरएस के संबंध में कोई भी शिकायत आती है उनको पहले गहनता से पढ़ने के बाद बिंदुवार जवाब बनाएं ताकि शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए ताकि वह दोबारा शिकायत ना करें। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि आईजीआरएस से संबंधित सभी शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व समय बद्ध निस्तारण किया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post