• सुरसा थाना क्षेत्र के कमरौली गांव रहने वाला था नहर में डूबा युवक,शानू शुक्ला

सुरसा\हरदोई। शारदा नहर में नहाते समय डूबे छात्र के शव को सुरसा पुलिस ने 28बाद घटना घटनास्थल से सात किलोमीटर की दूरी पर इटखोरिया झाल के पास नहर से बरामद कर लिया है।शव की बरमादगी होने के बाद सुरसा पुलिस ने राहत की सांस ली । युवक की तलाश में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह बिलग्राम मार्ग पर जाम लगा दिया था और नहर विभाग  के विरुद्ध नारेबाजी भी की भी मामले की जानकारी होने पर सीओ सिटी व एएसपी पूर्वी ने मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया था‌। 

थाना क्षेत्र के कमरौली गांव निवासी शानू शुक्ला बी ए प्रथम वर्ष का छात्र था। गुरुवार शाम को शानू गांव के कुछ दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने गया था। नहाते समय शानू पानी के तेज बहाव में डूब गया था। दोस्तों ने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी।जिस पर पुलिस के साथ ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे।और शानू की तलाश की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने नहर विभाग पर घटना में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए मंझिला पुल के पास मार्ग पर जाम लगा दिया।जिसकी सूचना पर सुरसा व बिलग्राम पुलिस के साथ ही सीओ व एएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझना बुझाकर जाम खुलवाया साथ गोताखोरों की कई टीमें लगाकर युवक की तलाश की जा रही थी।घटना के 27घंटे के बाद पुलिस व एन डी आर एफ की टीम ने शव को इटखोरिया झाल के पास बरामद कर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।



Post a Comment

Previous Post Next Post