हरदोई। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रायोजित युवा संवाद भारत @2047 का आयोजन नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, हरदोई द्वारा 14 अगस्त को विश्वास गेस्ट हाउस , सांडी में किया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं से संवाद स्थापित कर उन्हे पंच प्रण का उद्देश्य समझाया जाएगा साथ ही उनके साथ वार्ता कर पंच पर उनके विचारों को भी सुना जाएगा। कार्यक्रम में समिति द्वारा चिन्हित वक्तागण युवाओं को पंच प्रण के विषय में विस्तार से जानकारी देंगे , साथ ही पंच प्रण से 2047 के भारत के निर्माण में उनकी भूमिका के विषय में बात चीत भी करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद , हरदोई एवं विधायक, आदि आमंत्रित हैं। 

कार्यक्रम में आचार्य डॉ शैलेंद्र राठौर 'सरस', आचार्य सुनील त्रिपाठी, मनीष राठौर - सहायक अध्यापक, कवि अनिल यादव, अध्यापक प्रवीण राठौर समेत अन्य अनुभवी वक्तागण युवाओं को संबोधित करेंगे । कार्यक्रम में लगभग 250-300 युवा प्रतिभाग करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post