हरदोई। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चो ने 4 के समूह या एकल रूप से अत्यंत मनोहारी रंगोली बनाई।
सभी रंगोली इतनी सुंदर थीं कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं नगर मजिस्ट्रेट के निर्णायक मण्डल ने कई बार सभी रंगोलियों का मुआयना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी रंगोली अत्यंत सुन्दर थी जिसकी वजह से काफी सोच विचार के बाद निर्णय लिया जा सका। कांसेप्ट, डिजाइन व रंग के आधार पर आखिर विजेताओं का चुनाव किया गया।
समूह रंगोली में प्रथम स्थान डायट द्वितीय स्थान गंगा देवी इण्टर कॉलेज एवं तृतीय स्थान बाल विद्या भवन को प्राप्त हुआ। एकल रंगोली में प्रथम साथ मुस्कान कश्यप, द्वितीय स्थान रिया तथा तृतीय स्थान सलोनी को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment