• दो साल पहले बिजली का कनेक्शन कराने की कही थी बात

हरदोई। पिहानी के एसडीओ की सांठगांठ से वहां तैनात संविदा कर्मी खेल कर रहें हैं। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को भेजे गए हलफनामे में ऐसा कहा गया है। विद्युत उप केन्द्र राभा में तैनात संविदा कर्मी ने करीब दो साल पहले बिजली का कनेक्शन कराने के लिए 18 हज़ार रुपये लिए थे। तब से न तो कनेक्शन हुआ और न ही रुपये वापस किए गए हैं।

पिहानी विद्युत केन्द्र के उप केन्द्र राभा में तैनात संविदा कर्मी रचित अवस्थी पुत्र मदन लाल अवस्थी ने करीब दो साल पहले बेलहइया मजरा अब्दुल्ला नगर निवासी जावेद अली पुत्र इस्हाक अली से बिजली का कनेक्शन कराने के लिए 18 हज़ार रुपये लिए थे। जावेद अली ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को भेजे हलफनामे में कहा है कि उसने संविदा कर्मी रचित से कई बार कनेक्शन कराने या फिर रुपये लौटाने के लिए कहा, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। जावेद ने पिहानी एसडीओ से भी शिकायत की, उन्होंने उसकी शिकायत एक कान से सुनी और दूसरे से निकाल दी। जावेद का कहना है कि सभी लोग मिले हुए हैं। ज़िम्मेदारों को सब कुछ पता रहता है, लेकिन फिर भी वे कुछ नहीं करते।

Post a Comment

Previous Post Next Post