हरदोई। मेंहदी घाट से कांवर ले कर वापस लौट रहे कांवरिए की ट्रैक्टर से गिर कर हुई मौत के लिए ट्रैक्टर चालक को ज़िम्मेदार बताया गया है।
बताते चलें कि 14 अगस्त को बिलग्राम रोड पर मलिहामऊ के पास टड़ियावां निवासी महेन्द्र राठौर का 14 वर्षीय पुत्र लकी 13 अगस्त को राममिलन गुप्ता के ट्रैक्टर से मेंहदी घाट से कांवर लेने गया हुआ था। अगले दिन 14 अगस्त को वापस लौटते हुए सुरसा थाने के मलिहामऊ के पास लकी लापरवाही और तेज़ रफ्तार में चलाए जा रहे ट्रैक्टर से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। लकी की मां पूनम ने दी तहरीर में ट्रैक्टर चला रहे राममिलन गुप्ता को ज़िम्मेदार बताते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है।
Post a Comment