नवनीत कुमार राम जी

पिहानी। कोतवाली पिहानी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में 23 शिकायत आई। क्षेत्राधिकारी हरियावा शिल्पा कुमारी ने थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समय सीमा के भीतर निस्तारण कराने के निर्देश दिए । इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल व क्राइम इंस्पेक्टर एख्तियार हुसैन ने पुलिस से आई शिकायतों का तुरंत निस्तारण कराया। कानूनगो गिरजा शंकर बाजपेई , कस्बा  पिहानी लेखपाल आशीष कुमार बाजपेई  ,नगर पालिका व , विद्युत विभाग कर्मचारी मौजूद रहे। सीओ  शिल्पा कुमारी ने कहा कि आमजन को न्याय दिलाने के लिए सरकार लगातार थाना समाधान दिवस का आयोजन करा रही है।


  • सीओ शिल्पा कुमारी ने कोतवाली परिसर को साफ व स्वच्छ रखने के निर्देश

थाना समाधान दिवस में कोतवाली आयी सीओ शिल्पा कुमारी ने परिसर को स्वच्छ व पेड़ पौधों की हरियाली बनाए रखने के निर्देश  नवांगतुक कोतवाल पिहानी सुनील दत्त कौल  को दिए। कोतवाल सुनील दत्त कौल ने भी सीओ को आश्वस्त किया कि रविवार के दिन सोशल वर्क व नित्य प्रतिदिन नए-नए पौधे लगाकर परिसर की सुंदरता का और अधिक बनाएंगे। इसके अतिरिक्त  सीओ ने थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने और थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी उपरीक्षक राजदेव, उप निरीक्षक के अनिल कुमार ,ओमवीर , ऐश्वर्य दुबे ,पवन सिंह, संदीप कुमार, मोहित कुमार ,राहुल तोमर , राज कपूर, सुशील त्रिपाठी , अभिषेक त्यागी ,नितिन तोमर समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post