रिपोर्ट संजय मिश्रा आई एन ए न्यूज़ डेस्क हरदोई
बघौली\हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूर्व में राम भरोसे पुत्र लखा ने एक शिकायत एसडीएम संडीला को दी है उसने फरियाद लगाई साहब मेरा पैसा वापस करवा दो।
क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं ग्राम पंचायत पुरवा निवासी राम भरोसे पुत्र लिखा ने अपना खेत जिसकी गाटा संख्या 974 है और रकबा 0. 699 हैकटेयर दर्ज कागजात काश्तकार है और मौके पर काबिज और दाखिल भी है जिसने अपनी आधी जमीन बंधु लाल को बताई के तौर पर दे रखी है जिसमें बंधु लाल ने करीब 10 वर्ष पूर्व 60 पेड़ यूकेलिप्टिस के लगाए थे पेड़ काटने योग्य होने के कारण रामसेवक और बंधु लाल ने 18, 8, 2023 को पेड़ों को कटवाना शुरू किया इसकी किसी ने सूचना लेखपाल को दे दी तुरंत ही मौके पर पहुंची लेखपाल रमा यादव ने पेड़ों को अवैध बताकर काटन को रुकवा दिया और हिदायत दी लकड़ी ना उठाना।
इससे परेशान होकर रामसेवक बंधु लाल लेबरों को लेकर अपने घर चले गए इसके बाद कमला देवी पत्नी राम भरोसे ने बताया पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता का फोन आया और उन्होंने कहा तुम सब लोग बालामऊ मंदिर के पास आओ यही लेखपाल को बुलाकर तुम्हारी बात करवा देते हैं और अपनी लकड़ी उठा लो जब उक्त सभी लोग पूर्व प्रधान के यहां पहुंचे तो उन्होंने पहले 2000 फिर 7000 उसके बाद 10000 फिर भी बात नहीं बनी तो उन्होंने कहा₹15000 दो लेखपाल को हम तुम्हारी लकड़ी उठवा देंगे। कमला देवी ने बताया पूर्व प्रधान के फोन करने पर लेखपाल मैडम वहां पर आई हमसे ना बात करके प्रधान से बात करके चली गई। महिला द्वारा बताया गया लेखपाल ने कहा लालता से बात कर लेना जो पैसे देना है लालता को दे देना और अपनी लकड़ी उठा लेना और मैडम बालामऊ से निकल आई इसके बाद मैं खुद लालता सिंह को ₹15000 देकर आई और अपनी लकड़ी उठवा ली। जिसकी शिकायत महिला के पति राम भरोसे के द्वारा एसडीएम संडीला को लिखित में दी गई है।
सोचने की बात यह है की जब पेड़ कट रहे थे तो लेखपाल साहिब तुरंत ही पहुंच गई और ललिता को पैसे देने के बाद ना तो लेखपाल ने एतराज किया और नहीं मौके पर पहुंची और लकड़ी उठ भी गई। यह नई जुगाड़ सरकारी कर्मचारियों ने क्षेत्र के व्यक्ति को अपने साथ रखकर अपनी जेबे भरते नजर आ रहे हैं। और बड़ी बात यह है कि अगर पकड़े गए, तो वह पकड़ा जाएगा जिसने पैसा लिया। हम तो सरकारी कर्मचारी हम तो बेदाग है। इसमें कमला देवी नाम की गरीब महिला ने खुद आरोप लगाया ऑडियो और वीडियो में देखिए सुनिए।
Post a Comment