हरदोई। हरदोई में एक फर्जी खाद इंस्पेक्टर द्वारा वसूली करने का मामला सामने आया है, हरदोई के बिलग्राम चुंगी पर एक युवक फर्जी खाद इंस्पेक्टर बनकर वसूली करता पकड़ा गया है। बताया गया कि बिलग्राम चुंगी स्थित सुधीर कुमार की मिठाई की दुकान पर आज शाम एक युवक फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर पहुंचा, और डराने धमकाने लगा।  कार्यवाही करके जेल भेजने की बात करके दुकानदार से ₹1200 वसूल लिए, इसके बाद वह पास की किराने की दुकान पर जाकर 5000 की मांग करने लगा, शक होने पर दुकानदारों ने मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम कुमार को बुला लिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद ज्ञात हुआ, कि वह व्यक्ति फर्जी है। इसके बाद उक्त फर्जी फूड इंस्पेक्टर को शहर कोतवाली लाया गया। 

प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की फोन द्वारा व्यापारियों के द्वारा सूचना दी गई की एक खाद्य इंस्पेक्टर वसूली कर रहा है मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह व्यक्ति हमारे विभाग का है ही नहीं इस व्यक्ति का हमारे विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। युवक ने पूछताछ करने पर अपना नाम असित गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी बड़ा चौराहा हरदोई बताया है. पुलिस दुकानदार सुधीर कुमार से तहरीर लेकर कार्यवाही में जुटी है।

रामकिशोर, प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post