कछौना\हरदोई। ग्रामीणों की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए उनकी चौखट पर सुलझायी जाएं, जिसके तहत ग्राम पंचायत का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को किये जाने का प्रावधान है, लेकिन ग्राम पंचायत की ग्राम चौपाल में अन्य विभाग राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, जल निगम, वन विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण आदि विभागों के विभागीय अधिकारी न पहुँचने के कारण आमजनमानस को लाभ नहीं मिलता है। सरकार की मंशा पर विभागीय अधिकारी पलीता लगा रहे हैं।, विकास खंड कछौना की ग्राम पंचायत महरी व लोन्हारा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम सभा महरी में ग्राम चौपाल का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी मानवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान आशीष व खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष ग्राम सभा की समस्याओं को रखा।
ग्रामीणों ने बताया ग्राम सभा में मात्र एक महिला सफाई कर्मी होने के कारण ग्राम सभा में सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ग्राम सभा में अस्थाई गौ आश्रय स्थल होने के बावजूद छुट्टा गौवंशों की समस्या बनी हुई है। छुट्टा गौवंशों का झुंड का झुंड फसल पलक झपकते ही फसल चट कर जाते हैं। पात्रता सूची साइट बंद होने के कारण पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे काफी संख्या में पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हैं। मुख्य ज्वलंत समस्या ग्राम सभा जल मिशन के तहत हर घर स्वस्थ पानी के तहत पाइपलाइन डालने के लिए सड़क व गलियों को खोद डाला गया है। उन्हें सुचारू रूप से सही न करने के कारण आम जनमानस व पशु प्रभावित हैं। आए दिन लोग व पशु चुटहिल हो रहे हैं। ग्राम सभा में साधन सहकारी समिति भवन जर्जर अवस्था में पड़ा है जो कभी भी ढह सकता है। इसका जीणोद्धार करके चालू करने की मांग ग्रामीणों ने की। जिससे किसानों को गांव में ही खाद बीज कृषि उपकरण मिल सके। ग्राम सभा लोन्हारा में ग्राम प्रधान पुष्पा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने ज्वलंत मुद्दा लखनऊ हरदोई मार्ग का चौड़ीकरण में पीएनसी कंपनी द्वारा कार्य चल रहा है। सड़क पर मिट्टी बड़े पैमाने पर लोन्हारा ग्राम सभा के सार्वजनिक भूमि से खोदी जा रही है, जो रात दिन लगातार लोडिंग से गांव पूरा व मल्हपुर को जाने वाली संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गई है।आवागमन दुष्कर हो गया है। इमरजेंसी वाहन व स्कूली वाहन कई बार पलट चुके हैं। ठेकेदार ने सड़कों को सही कराने की आवश्यकता नहीं समझी। पूरा गांव में पानी टंकी के पास बारात घर जर्जर अवस्था में है, जिसका जीणोद्धार कराया जाए। गांव को आने वाली विद्युत लाइन काफी जर्जर है, तार ढीले होने के कारण नीचे लटक रहे हैं। विद्युत तार टूटने से कई बार किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गई व पशु हानि भी हुई है। आंगनबाड़ी केंद्रों में जुलाई माह से लाभार्थियों को पोषाहार वितरित नहीं किया गया, कई लाभार्थियों ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। ग्राम सभा के कुछ जागरूक अभिभावकों ने शिकायत की संविलियन विद्यालय नैरा प्राथमिक विद्यालय कंथा में शिक्षक नियमित रूप से नहीं आते हैं। एमडीएम की गुणवत्ता काफी खराब है। कई लोगों ने विरासत न होने की शिकायत की। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा, एपीओ राजीव गौतम, ग्राम प्रधान आशीष कुमार, ग्राम प्रधान पुष्पा, पंचायत सचिव प्रदीप कुमार, अयोध्या प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि अनूप कुमार, पूर्व प्रधान मनोज पाल, अमर बहादुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज कुमार, अरुण कुमार, युवा कार्यकर्ता नीरज, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश आदि मौजूद रहे।
Post a Comment