हरदोई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के आदेशानुसार अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे की अध्यक्षता में तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम सहिजना के आंगनवाडी केन्द्र विकास खण्ड बावन में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया गया।
अपर जिला जज द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओ को अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान कराये जाने विषय पर विस्तृत जानकारी दी उनको प्रेरित अपने शिशुओं को स्तनपान कराये जाने हेतु प्रेरित किया तथा अपर जिला जज द्वारा इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा अधिनियम, सर्वाइकल कैंसर व दहेज उत्पीड़न अधिनियम के विषय मे भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर लेखपाल, ग्राम प्रधान व परा विधिक स्वयं सेवक श्यामू सिंह, कीर्ति कश्यप, कमलेश ग्रामीण महिलाये उपस्थित रही।
Post a Comment