हरदोई। यूपी में छात्रों के साथ बड़े पैमाने पर चल रही धांधली को रोकने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को मान्यता का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मान्यता से जुड़े अन्य प्रमाण विद्यालय में पेंट कराने तथा डिस्प्ले बोर्ड पर पेंट कराने के कड़े निर्देश दिए हैँ।

हरदोई में संचालित माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के मुख्य द्वार पर दीवार या बोर्ड पर पेंट से विद्यालय की मान्यता और मान्यता विषयों का विवरण दर्ज करना अनिवार्य होगा जिसके चलते विद्यार्थियों को प्रवेश के समय विद्यालय के संबंध में स्पष्ट जानकारी हो सके जनपद में कुल माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंध 635 विद्यालय संचालित है तमाम विद्यालयों में मान्यता न होने के बावजूद उनका संचालन किया जा रहा है इसका संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने बताया की 1 से 12 तक संचालित विद्यालयों में भी अभिभावक अपने बच्चे का प्रवेश उन कक्षाओं में करा देते हैँ जिनमें अवैध रूप से कक्षा का संचालन हो रहा है, अभिभावक जानकारी के अभाव में ऐसे विद्यालय में प्रवेश करा देते हैँ जो विभाग द्वारा मान्य नहीं हैँ ऐसे विद्यालय विभाग और अभिभावक को गुमराह कर बच्चे का प्रवेश ले लेते हैँ जो अवैधानिक कृत्य है, इन्हीं सब बातों को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने अभिभावक गुमराह ना हो सके तथा उनके भविष्य पर कोई इसका असर न पड़ने पाए इसको रोकने के लिए  सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को विद्यालय के मुख्य द्वार पर पेंट से मान्यता वा विषयों का विवरण अंकित कराएं जाने के निर्देश दिए हैं,विद्यालयों में बिना मान्यता के कक्षाएं संचालित मिलीं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बालमुकुंद प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, हरदोई 

Post a Comment

Previous Post Next Post