मुकेश सिंह पत्रकार
मल्लावां\हरदोई। थाना मल्लावां जनपद हरदोई में प्रसिद्ध सुनासीर नाथ मंदिर क्षेत्र में चल रहे मेले में आए दर्शनार्थियों के करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे।
मेले की व्यवस्था संभाल रहे उपनिरीक्षक बालेंद्र कुमार मिश्र चौकी प्रभारी राघोपुर मय हमराह कांस्टेबल लोकेश कुमार, महिला आरक्षी वंदना सिंह, महिला आरक्षी राखी तथा महिला आरक्षी अमृता के साथ पूरी निष्ठा एवं मेहनत से गुमशुदा बच्चों 1. दीपांशु कृष्ण कुमार उम्र 3 वर्ष निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव 2. श्रेया पुत्री जितेंद्र उम्र 7 वर्ष निवासी मोहल्ला सराय मेरा कोतवाली व जनपद कन्नौज 3. शोभित पुत्र जागेश्वरी उम्र 4 वर्ष निवासी सुब्बाखेड़ा थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव 4. निशू पुत्री सुकांत उम्र 3 वर्ष निवासी ग्राम भगवंतपुरा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव 5. सौम्या पुत्री अनिल उम्र 4 वर्ष निवासी कुरसठ थाना माधवगंज जनपद हरदोई 6. रोली पुत्री नीरज उम्र 5 वर्ष निवासी आसीवन थाना आसीवन जनपद उन्नाव 7. गौरी पुत्री मनोज उम्र तीन वर्ष निवासी सुमेरपुर थाना मल्लावां जनपद हरदोई को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया। अपने बच्चो को पा कर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया तथा पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी सराहना की गई।
Post a Comment