• सुरक्षा ऐसे कि परिंदा भी पर न मार सके,  कई पुलिसकर्मी सादी वर्दी में जुलूस में शामिल, कर रहे हैं कड़ी निगरानी

नवनीत कुमार राम जी\पिहानी। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर मौके पर मौजूद। एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर के निर्देश पर मनीष कुमार नायब तहसीलदार,संतोष कुशवाहा नायब तहसीलदार,गिरिजा शंकर बाजपेई राजस्व निरीक्षक,संजय मिश्रा राजस्व निरीक्षक ,आशीष बाजपेई, लेखपाल पिहानी सातवी मोहर्रम जुलूस पर रख रहे हैं खुफिया निगरानी सीओ शिल्पा कुमारी, कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी, अतिरिक्त कोतवाल एख्तियार हुसैन, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ,एसआई धर्मेंद्र सिंह एसआई राजदेव सहित कई स्पेक्टर व  सैकड़ों बाहरी पुलिसकर्मी मौजूद।



Post a Comment

Previous Post Next Post