हरदोई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रम योजना अन्तर्गत बोर्ड द्वारा मोटराइज्ड दोना पत्तल मैकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीन वर्ष 2023-24 हेतु 10-10 लाभार्थियों का चयन किया जाना है। मोटराइज्ड दोना पत्तल मैकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीनों के वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अभ्यार्थियों के चयन साक्षात्कार हेतु परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी,उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड,लखनऊ मण्डल,लखनऊ की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की बैठक दिनांक 27.07.2023 को समय 12 बजे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड-हरदोई में आयोजित की गई है। 
चयन कमेटी द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण करते हुये अभ्यर्थियों के साक्षात्कारोपरान्त अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा। मोटराइज्ड दोना पत्तल मैकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीनों के वितरण हेतु जिन अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, वह उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर अपने मूल अभिलेखों सहित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेने का कष्ट करें, अनुपस्थित अभ्यार्थियों के आवेदन-पत्र स्वतः निरस्त माने जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post