• स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ के प्रति जागरूकता अभियान के लिए गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

हरदोई। संडीला लायन्स पब्लिक स्कूल व रेड क्रॉस सोसाइटी  हरदोई के तत्वाधान में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ शकुंतला सिंह चौहान ने की रेड क्रॉस सोसायटी के सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल के निर्देशानुसार उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार के द्वारा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार  ने लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। 

हेल्थ कैंप में 13 साल से अधिक उम्र की 300 छात्राओं का एवम् अभिभावकों का व शिक्षकगण का हीमोग्लोबिन एवम् ब्लडप्रेशर का चेकअप  किया गया एवम् स्वास्थ के प्रति  जागरुक रहने की सलाह दी। विद्यालय की चेयरमैन डॉ शकुंतला सिंह जी का मनाना है की महिलाएं अपने स्वास्थ को ले के लापरवाह रहती है जिसके चलते ये कदम उठाया गया।

कैंप में रेड क्रॉस सोसाइटी  की तरफ से उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, पी आर ओ रवि शुक्ला, डॉक्टर कलीम उल्ला कुरैशी व रानू चौहान  सी एच सी संडीला से, डॉक्टर अर्पित सिन्हा, सौरभ दीक्षित, अप्लेश कुमारी ए एन एम एवम् विद्यालय की चेयरमैन डॉ शकुंतला सिंह प्रिंसिपल संध्या शुक्ला मैनेजर ब्रजेश तिवारी एवम् समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post