• ग्रामीणों ने हाथ बांधकर पीटा, पुलिस जांच में जुटी
हरदोई। शाहाबाद इलाके में एक चोर को तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उस पर साइकिल चोरी का आरोप है। इस दौरान उसकी हाथ बांधकर पिटाई की गई और साथ आए मासूम को भी लोगों नहीं बख्शा। वीडियो में चोरी करने वाला युवक फिर कभी उस इलाके में न दिखने की कसम खाता है। इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी है।बताया गया कि मंझिला थाना क्षेत्र के पेंगूसराय निवासी वकील साइकिल से फत्तेपुर गयंद गांव में घास काटने गए थे। जिन्होंने साइकिल खेत के बाहर खड़ी कर दी और घास काटने लगे। इसी बीच एक मासूम को बाइक पर बिठाकर युवक आया और साइकिल उठाकर जाने लगा। 

प्रतीकात्मक तस्वीर  

जिसको चारा काट रहे गांव वालों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान उन्होंने साथ आए मासूम को भी नहीं बख्शा, जिसकी पिटाई कर साथ में बैठाए रखा। फिर क्या था ग्रामीणों ने उसके हाथ बांधे और सवाल जवाब किए। वीडियो में पूछते वक्त एक ग्रामीण ने लात मारी और फिर कभी उधर न आने की हिदायत दी। इस दौरान युवक ने अपना नाम मोनू निवासी सांडी कस्बा बताया और फिर कभी उधर न आने की बात कही। इसी बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां एकत्र हो गई। साइकिल चोरी के आरोपी के हाथ बांधकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो अब चर्चा में बना है। इस दौरान आरोपी युवक और मासूम वीडियो में रोता हुआ दिखाई पड़ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी है।

एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का हाथ बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साइकिल चोरी करने का आरोप है, शाहाबाद और मंझिला का वीडियो होना बताया गया है। पुलिस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी है, मामले में चिन्हित कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post