सण्डीला/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड स्थित तहसील में चौधरी हाशिम रजा पुत्र स्व कासिम रजा निवासी मूसापुर महतवाना तहसील में स्टाम्प विक्रेता है वह आज दोपहर अपने पुत्र आसिम रजा एसडीएम कंपाउंड में ई  स्टाम्प निकलवाने गए थे तभी रजिस्ट्री आफिस के सामने से चौधरी हाशिम रजा के तख्त पर से रखा बक्सा चोर उठा ले गए। 

स्टाम्प वेण्डर हाशिम रज़ा से बात करती क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा 

चौधरी हाशिम रजा ने बताया कि बक्से में लगभग ढाई लाख रुपए से ऊपर नक़द एवं 500 रुपए के 17 स्टांप 100 रुपए के 30 स्टांप 50 रुपए के 100 स्टांप 10 रुपए के 200 स्टांप मूल्य के  लगभग 18500 रुपए के स्टांप व तहसील से सम्बंधित आवश्यक कागज़ात मौजूद थे।

जब वह अपने तख्त पर आए तो स्टाम्प का  बक्सा गायब मिला काफी खोजबीन करने पर पता चला की बक्सा कोई उठा ले गया है। चोरी की दिनदहाड़े हुई घटना से तहसील में हड़कम्प मच गया। पुलिस उपाधीक्षक वंदना शर्मा  ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की एवं तहरीर मिलने पर कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post