मुकेश सिंह पत्रकार संडीला
संडीला/हरदोई। जनपद के संडीला तहसील मुख्यालय की सीएचसी के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य जो एथेस्थेटिस्ट भी हैं उन्होंने एक सफल सर्जरी के जरिए 5 वर्षीय बच्चे की जान बचाई।
दरअसल पूरा मामला यह है कि आज बुधवार दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पर यश प्रताप उम्र 5 वर्ष पुत्र सर्वेश कुमार निवासी बछीटा, संडीला को उनके चाचा राजेश कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पर ले कर आए थे ।बच्चे ने अपनी नाक में एक लोहे का लगभग 1 सेंटीमीटर चौड़ा नट डाल लिया था जो दाहिने नथुने में काफी भीतर चला गया था और बमुश्किल दिखाई दे रहा था।।नट इतना बड़ा था कि जिसकी वजह से बच्चा दाहिनी नथुने से बिल्कुल भी सांस नहीं ले पा रहा था और सिर्फ बाएं नथुने से ही सांस ले रहा था । बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और घरवालों की सहमति के उपरांत उसको हल्की बेहोशी देकर उसकी नाक से चिकित्सा अधीक्षक डॉ शरद वैश्य जो एनेस्थेटिस्ट हैं द्वारा नट निकाला गया। डॉक्टर वैश्य के सहयोगी के रुप में ओटी टेक्नीशियन मंजेश कुमार ओटी में उपस्थित रहे।इस सफल सर्जरी के बाद बच्चा पूर्णतया स्वस्थ हुआ उसके बाद परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक डॉ वैश्य व उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
Post a Comment