संवाददाता - मुकेश सिंह
संडीला\हरदोई। संडीला थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल चोर को गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया। थाना संडीला पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक फरार अभियुक्त गौसगंज की तरफ से आ रहा है। संडीला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्राम नानकखेड़ा के निकट घेराबंदी की गयी, अभियुक्त द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मारक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त संतोष शुक्ला उर्फ भन्नू पुत्र रमेश चंद्र निवासी कुरसंडा थाना कमालपुर, सीतापुर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसके कब्जे से चोरी के आभूषण व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी संडीला ले जाया गया जहां से जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त संतोष के विरुद्ध जनपद हरदोई व सीतापुर में लूट, चोरी व गैंगस्टर एक्ट आदि सहित करीब 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
Post a Comment