हरदोई। नितिन अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के लेटर पैड का दुरूपयोग करना दो लोगों को भारी पड़ा है। जिसको लेकर बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के एक युवक ने हरपालपुर थाने में दो नामजद व कुछ अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। गैंग बनाकर यह लोग लेटर पैड और फर्जी आईडी के जरिए लोगों से वसूली करते थे। पुलिस ने तहरीर मिलते ही संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया है।

बताया गया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के बलवीर सिंह तोमर, संविदा कर्मचारी भूरा व उनके अन्य साथी मंत्री नितिन अग्रवाल का लेटर पैड लगाकर लोगों से ठगी करते थे। जिन्होंने बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सकाहा निवासी अनुराग द्विवेदी पुत्र राकेश द्विवेदी को अपना शिकार बनाया। आरोप है कि इन सभी लोगों का ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर वसूली का पेशा है। यह आरोपी मंत्री नितिन अग्रवाल का लेटर पैड और फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करते है। जिनको अगर कोई पैसे देने से मना करता है तो यह जान से मारने की धमकी भी देते है। इसी बीच आरोपियों ने मंत्री नितिन अग्रवाल का फर्जी लेटर पैड बनाकर व्हाट्सअप ग्रुप पर वायरल कर दिया। जिसमें पुलिस ने अनुराग द्विवेदी की तहरीर पर दो नामजद सहित उसके अन्य साथियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें एक आरोपी बलवीर सिंह तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल इस तरह से मंत्री नितिन अग्रवाल के फर्जी लेटर पैड को इस्तेमाल करने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में हरकत में आई पुलिस ने जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post