विजयलक्ष्मी सिंह

हरदोई। क्षत्रिय समाज को लेकर दिए विवादित बयान के मामले में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। आरोप है कि क्षत्रिय समाज को लेकर विवादित बयान दिया। जिससे क्षत्रिय समाज के लोगो द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की मांग की है। 

बताते चले कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा जातियों में उन्माद फैलाने वाले भीम आर्मी के चीफ के इशारे पर भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने समुचे क्षत्रियों व ठाकुरों को मंच से भीड़ के बीच उत्तेजक भाषण व गालियाँ दी। जिससे पूरे भारतवर्ष व अन्य देशों में भी रह रहे राजपूत समाज को बहुत नाराजगी है। 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक प्रदेश कार्यालय पर हुई इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी अपराधी हो किसी वर्ग का हो उसको सजा दो व उस पर कार्यवाही की जाये। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भीम आर्मी के चीफ के इशारे पर सुरक्षा लेने व मुख्यमंत्री को घेरने व चक्रव्यूह में फसाने हेतु क्षत्रिय समाज को गाली दी है जिसका वीडियो वायरल होने पर पूर्ण क्षत्रिय समाज अन्दोलित है। इस लिए वायरल वीडियो जारी करने वाले व भीम आर्मी चीफ व महक सिंह पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करके जाँच कराये व दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधिक कार्यवाही तत्काल की जाये। इस अवसर पर राकेश सिंह (गाजू) महामंत्री, राजीव सिंह नगर अध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह जिलाध्यक्ष, विनोद सिंह सोमवंशी, अभय प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post