हरदोई। कछौना इलाके में गलत दिशा से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक सहित तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें हरदोई इलाज हेतु जाते समय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया गया कि बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम मरेउरा निवासी जुगुल किशोर अपने रिश्तेदार प्रवीण कुमार व विष्णुलाल पुत्र साधू के साथ बाइक से खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा में तेजी व अनियंत्रित डीसीएम ने लखनऊ पलिया हाईवे पर जोरदार टक्कर मार दी और खाई में जा गिरी। मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना कोतवाली कछौना को दी। घटना के एक घंटे तक इमरजेंसी वाहन 108 मौके पर नहीं पहुंच सकी, कछौना पुलिस टीम ने एंबुलेंस को देर में आने के कारण घायलों को प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर प्रभारी अधीक्षक डॉ. विनीत तिवारी की देखरेख में घायलों का तत्काल उपचार कराया गया। प्रवीण कुमार की हालत काफी गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। उसके हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके कारण हरदोई ले जाते समय रास्ते में प्रवीण का निधन हो गया। जुगल किशोर व विष्णु का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment