हरदोई। हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिघौली गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चलने से दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए छप्पर गिरा दिया। पीड़ित ने आठ लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

बताया गया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिघौली गांव निवासी मुन्नूलाल अवस्थी पुत्र रावेंद्र अवस्थी का गांव के ही परीक्षित पुत्र लालमणि के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है। मुन्नूलाल द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर में कहा गया है कि वह मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे अपने घर के बाहर मौजूद थे। उसी समय गांव निवासी परीक्षित पुत्र लालमणि,अमीश व आदित्य पुत्रगण परीक्षित,संदीप व संजीव पुत्रगण जगत नारायण,अश्वनी व आशीष पुत्रगण मनीराम जगत नारायण पुत्र प्रह्लाद,पीयूष पुत्र संजीव ने आकर लाठी डंडो से हमला कर दिया।जिसमें भाई आनन्द व उनकी पत्नी राजेश्वरी बीच बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट की जिससे वह लोग घायल हो गए। आरोप है कि विवाद के बीच परीक्षित ने तमंचे से मुन्नूलाल पर फायर कर दिया जिससे वह किसी तरह बच निकले उपरोक्त आरोपियों ने छप्पर को गिरा दिया तथा जानमाल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 8लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जांच कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post